window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); भारी बारिश के बाद अब कचरा बना मुसीबत, घर छोड़ने को मजबूर यहां के लोग | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

भारी बारिश के बाद अब कचरा बना मुसीबत, घर छोड़ने को मजबूर यहां के लोग

बेंगलुरु। भारी बारिश की मार झेल रहे कर्नाटक के लोगों को अब एक और मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक के मंगलुरू के लोगों के लिए बारिश के बाद अब डंपिंग यार्ड से निकलने वाला कचरा परेशानी का सबब बन गया है। दरअसल, राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पचांडी डंपिंग यार्ड का कचरा बह कर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है।

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे की वजह से हमे अपने घरों को घोड़ कर जाना पड़ रहा है। लोगों के मुताबिक बदबू के कारण यहां रहना असंभव हो गया है। न तो यहां पीने का पानी है और यहां तक कि हवा भी प्रदूषित है। अधिकारी मास्क पहनकर मौके पर जाते हैं लेकिन हमें हर दिन यहां रहना पड़ रहा है।

 

29 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

पचांडी डंपिंग यार्ड का कचरा पानी के साथ बहकर मंदरा गांव में घुस गया, जिसकी वजह से कई घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक कचरे के कारण लगभग 25 घरों को नुकसान पहुंचा है। यहीं नहीं इसकी वजह से भारी तादात में नरियल के पेड़ भी बरबाद हो गए

news
Share
Share