window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा, पूजा कर की जन कल्याण की कामना | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा, पूजा कर की जन कल्याण की कामना

 रुद्रप्रयाग प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार (पी. के.) मिश्रा एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर है। करीब 9 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से उन्होंने वीआईपी  हेलीपैड पर लैंडिंग की। जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार एवं  पुलिस अधीक्षक विशाखा ने उनका स्वागत किया।

हेलीपैड से उतरते ही उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र एवं आपदा की जानकारी लेना शुरू कर दिया। मंदिर के समीप तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त विश्व एवं जन कल्याण की कामना की।

ठंड बढ़ने से रुक सकता है केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य

बता दें कि मानसून बीतने के साथ ही केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि बीते दिनों प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हुए बारिश के चलते ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड बढ़ने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

इस वर्ष अक्टूबर माह में ही केदारनाथ धाम मे जोरदार बर्फबारी हो रही है। जबकि केदारनाथ धाम में दिसंबर प्रथम सप्ताह से ही बर्फबारी का दौर अक्सर शुरू होता है। ऐसे में दिसंबर मध्य तक केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य संचालित होते हैं लेकिन इस बार ठंड अधिक होने से पुनर्निर्माण कार्यो के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है।

news
Share
Share