नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट ट्रांजेक्शन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आज सोमवार को बताया कि आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (AePS) से ट्रांजेक्शन की संख्या इस साल जुलाई में 200 मिलियन के पार पहुंच गई है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। AePS एक बैंक आधारित मॉडल है, जो कि आधार प्रमाणिकरण का प्रयोग कर पॉइंट ऑफ सेल (PoS) और माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है।
इस साल जुलाई महीने में AePS से ट्रांजेक्शन की संख्या 220.18 मिलियन हो गई थी। इसमें कुल 9,685.35 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। यह आंकड़ा स्वयं एनपीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जुलाई महीने में कुल 6.65 करोड़ भारतीय नागरिकों ने AePS प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया।
- AePS बैंक ग्राहक को पहचान के रूप में आधार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करता है। किसी AePS ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहक को ग्राहक के बैंक का नाम, आधार नंबर और फिंगरप्रिंट देने की आवश्यक्ता होती है।
More Stories
ट्राई अधिनियम के 25 वर्ष पूरे होने पर सेमिनार का शुभारम्भ करेंगे अश्विनी वैष्णव
नियोबैंक फ्रीओ की इच्टिास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी
टाटा मोटर्स इस त्योहारी सीजन में मिनी एसयूवी पंच पेश करेगी