सीएम पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पूर्व अधिक से अधिक निवेश को जमीन पर उतारने के लिए आज बुधवार को नई दिल्ली में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री का पांच अक्तूबर से सिंगापुर और ताइवान का दौरा फिलहाल टल गया है।
मुख्यमंत्री सभी निवेशकों को सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी देंगे। रोड शो के लिए सीएम दिल्ली पहुंच चुके हैं। निवेशक सम्मेलन के नोडल सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत राज्य सरकार के कई अधिकारी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं या बुधवार सुबह तक पहुंच जाएंगे। पहले से ही मोर्चा संभाल चुकी एक टीम रोड शो की सभी तैयारी कर चुकी है।
नई दिल्ली जाने से पूर्व सीएम ने कहा, नई दिल्ली में कर्टेन रेजर में करीब 7500 करोड़ और लंदन व बर्मिघम में 12,500 करोड़ निवेश के एमओयू के बाद अब नई दिल्ली रोड शो में अच्छे एमओयू की उम्मीद है। यह एक बड़ी राशि होगी। हमारी पूरी कोशिश है कि निवेशक सम्मेलन से जमीन पर अच्छा निवेश आ जाए। कहा, 2018 के निवेशक सम्मेलन में जिन निवेशकों से करार हुए थे और वे निवेश नहीं कर पाए, सरकार उनसे भी निवेश के लिए संपर्क करेगी।
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की