window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कांग्रेसियों ने स्मरण किया गांधी और शास्त्री जी का | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कांग्रेसियों ने स्मरण किया गांधी और शास्त्री जी का

आज स्थानीय कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती सादगी व हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई सर्वप्रथम उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी की सभा आयोजित की गई ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्रांतिकारी उद्बोधन देते उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और स्वतन्त्रता के उन महापुरूषों के संदेशों को कांग्रेसजन तक पहुंचाया और इसका स्मरण करने की बात कही तथा आगामी आसन्न चुनाव में अपने दायित्वों का निर्वहन करते भाजपा की ताकतों और चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए कृतसंकल्पित रहने की इच्छा जताई अन्य वक्ताओं में वरिष्ठ कांग्रेसी अरविन्द नेताम, उमाशंकर शुक्ला,रेखचन्द जैन,मनोहर लुनिया,दिनेश सिंह,अनवर खान,ओंकार जायसवाल,योगेश पाणिग्रही ने योगदानों और बलिदानों व उनके कार्यों को विस्तार से बताते उनके जीवन का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में प्रभाराव नायडू, राजकुमार हेमनानी, मिंटू कर,अमजद खान,अतिरिक्त शुक्ला,संजीव शर्मा,बलराम यादव,अंगद प्रसाद त्रिपाठी,मिनकेतन पाणिग्राही,गुड्डू परिहार, सुखराम कच्छ,बटोही झा, शहनाज बेगम,अम्मा जी राव,पापिया गाईन,सफिरा साहू,दीप्ति जी, मुकुंद नाग,पूरन साहू,अमर सिंह,कमलेश ठाकुर,राकेश मौर्य,आशीष साव,सीमाप खान,मनमोहन यादव पँचराज सिंह,अ.सईद, गौरनाथ नाग,एजाज अहमद, नरेंद्र तिवारी,मनोज ठाकुर, हरिशंकर सिंह,नवीन ठाकुर, प्रेम ठाकुर,सीताराम सेठिया, विजय सिंह,साकेत शुक्ला, उमेश सेठिया,सुशील मौर्य, दुर्योधन कश्यप,अरविंद मिश्रा,महेश ठाकुर,विक्रांत सिंह,राम साहू,त्रिलोक चन्द,इमरान खान,आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

news
Share
Share