window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सप्ताह के पहले तीन दिनों में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करोड़ रुपये | T-Bharat
November 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सप्ताह के पहले तीन दिनों में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली । सप्ताह की शुरुआत से ही शेयर बाजरा लाल निशान में बंद हो रहा है। आज बुधवार को भी सेंसेक्स 169.45 अंक (0.45 प्रतिशत) जबकि निफ्टी 44.55 अंक (0.39 प्रतिशत) की गिरावट के साथ क्रमश: 37,121.22 और 11,234.35 पर बंद हुआ। आंकड़े बताते हैं कि इन तीन दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 3.62 लाख करोड़ रुपये का बट्टा लग चुका है।
बुधवार को सेंसेक्स करीब दो महीने के निचले स्तर पर आ गया। रुपये की कमजोरी और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक मोर्च पर बढ़ते तनाव के कारण सोमवार से इसमें 970 पॉइंट्स यानी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। शेयरों में आई इसी गिरावट की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड कंपनियों की संपत्ति शुक्रवार से 3 लाख 62 हजार 357.15 करोड़ रुपये घटकर 1 करोड़ 52 लाख 73 हजार 265 करोड़ रुपये रह गई।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से निवेशक आहत हुए हैं। जियोजीत फाइनैंशल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, कच्चे तेल की ऊंची कीमत और बढ़ते बॉन्ड यील्ड की वजह से वैश्विक स्तर पर ठीक-ठाक माहौल और कमजोरी से रुपये के उबरने के बावजूद घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर टूट गए जबकि 14 के भाव चढ़े। इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई। कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा स्टील और हीरो मोटोकॉर्प बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले शेयरों में शामिल रहे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1,704 शेयर टूट गए जबकि 968 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 173 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। बुधवार को बीएसई के 180 शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर छू लिया।

news
Share
Share