देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा भवन में 13वीं गढ़वाल राइफल्स को केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य हेतु संचालित ‘‘आॅपरेशन सहयोग’’ में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 13वीं गढ़वाल राइफल्स द्वारा लगभग 8000 लोगों का जीवन बचाया गया तथा अनेक प्रभावितों को राहत पहुचाई गई। उन्होंने कहा कि गढ़वाली वीरों द्वारा हजारों प्रभावित लोगों का जीवन बचाने के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान से उत्तराखण्ड राज्य गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने भगवान बद्री विशाल से 13वीं गढ़वाल राइफल्स के सभी सैनिको व उनके परिवारजनों की खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य व सफलता की कामना की है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की