2024 के लोकसभा चुनाव तक प्रदेश भाजपा अब प्रदेश से लेकर बूथों तक नरेंद्र मोदी मंत्र का जाप करेगी। नमो मंत्र देने के लिए 24 फरवरी को भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे मौजूद रहेंगी।
बैठक में 11 हजार से अधिक बूथों को मजबूत करने और शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति अभिभाषण के प्रचार की रणनीति बनेगी। पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी चरणबद्ध ढंग से इस अभियान पर काम करेगी।
उधर, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान मुताबिक, शक्ति केंद्रों पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपति के 24 पृष्ठीय अभिभाषण को चार एवं प्रदेश सरकार की पांच पृष्ठीय उपलब्धियों को एक-एक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जनता के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा।
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया