window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मुख्यमंत्री धामी हल्द्वानी में नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का करेंगे लोकार्पण | T-Bharat
January 18, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मुख्यमंत्री धामी हल्द्वानी में नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का करेंगे लोकार्पण

हल्द्वानी:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी में नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी पहुंचने से पहले पुलिस ने विरोध कर रहे गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और कुछ वाहनस्वामियों को पकड़ लिया। चोरगलिया रोड से यह लोग सीएम के कार्यक्रम स्थल की और जा रहे थे। यूथ कांग्रेसियों ने भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम का विरोध किया, जिन्‍हें पुलिस ने दबोच लिया।

गौला नदी में अभी तक 108 कुंतल उपखनिज की निकासी थी। लेकिन वन निगम ने सिर्फ क्रशर संचालकों के कहने पर ओवरलोड की अनुमति जारी कर दी। जिसे लेकर गाड़ी मालिकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि ज्यादा वजन भरने के चक्कर में नदी में अराजकता का माहौल पैदा होगा। इसके अलावा आरटीओ से चालान का डर भी है।

दूसरी तरफ कम वजन वाली गाड़ियों को क्रशर वाले सही भाड़ा नहीं देंगे। वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व तय कार्यक्रम के तहत गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य सुबह चोरगलिया रोड स्थित कार्यालय में एकजुट हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में सीएम को काले झंडे दिखाने को निकलने लगे। लेकिन पुलिस ने बाईपास रोड स्थित एसटीपी प्लांट तक नहीं जाने दिया। उससे पहले सभी को पकड़ लिया गया।

सीएम धामी आज करेंगे एसटीपी का शुभारंभ

हल्द्वानी में नवनिर्मित एसटीपी प्लांट 35.58 करोड़ और लीगेसी प्लांट तीन करोड़ से नगर निगम ने तैयार करवाया है। इसके बाद काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में सीएम जिले से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा संग अधिकारियों को निर्देश भी देंगे।

सूचना विभाग के अनुसार गौलापार स्थित हेलीपैड में पहुंचने के बाद 11.45 पर सीएम गौला बाइपास पर बने प्लांट में पहुंचेंगे। साढ़े 12 से डेढ़ बजे तक सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग मुलाकात होगी। इसके बाद दो बजे से जिले के अधिकारियों संग कामों की समीक्षा का दौर चलेगा।

दोपहर साढ़े तीन बजे बाद वह हल्द्वानी से खटीमा को रवाना होंगे। वहीं, एसटीपी की सौगात मिलने के बाद सीवरेज समस्या से दिक्कत मिलेगी। निगम क्षेत्र की लाइनें यहां जोड़ी गई है।

news
Share
Share