window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आयुषी व निखिल बने उत्तराखंड नेक्स्ट टाॅप माॅडल | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आयुषी व निखिल बने उत्तराखंड नेक्स्ट टाॅप माॅडल

देहरादून, । ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस द्वारा हरिद्वार रोड स्थित साॅलिटेअर होटल में उत्तराखंड नेक्स्ट टाॅप माॅडल के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। उत्तराखंड नेक्स्ट टाॅप माॅडल के विजेता निखिल व आयुषी जैन चुने गये जबकि, फर्स्ट रनरअप अभिजीत व हर्षिता व सेकेंड रनरअप निकिता व गुरांग चैधरी रहे।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में इंडियन फिल्म एक्टर व रोडीज फेम रणविजय सिंह, फिल्म व टेलीविजन एक्टर करण कुंद्रा, एक्ट्रेस व एमटीवी इंडियाज नेक्स्ट टाॅप माॅडल की जज अनुषा डांडेकर व एक्ट्रेस सोफिया सिंह बतौर जज उपस्थित रहे। शो के मुख्य व विशिष्ट अतिथियों में मोहित अरोड़ा, स्प्लिट्सविला सीजन 8 फेम मिया लाकरा व मिस इंडिया एशिया पैसिफिक 2017 की फस्र्ट रनरअप व एमटीवी लव स्कूल सीजन 3 फेम निशा खान ने बतौर जज उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। निर्णायक मंडल ने सभी विजेताओं के प्रतिभा की सराहना करते हुए उनकी हौसलाफजाई किया ।
ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस के ओनर, डायरेक्टर व टीवी शोज के कास्टिंग डायरेक्टर शरद चैधरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी व अन्य प्रतिभागियों के प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुंबई से टाॅप माॅडल शैफाली शो टाॅपर रही। उत्तराखंड नेक्स्ट टाॅप माॅडल के सब टाइटल काॅन्टेस्ट में मिस चार्मिंग के लिए भूमिका, मिस बेस्ट वाॅक शिवी, मिस स्माइल अदिति, मिस काॅन्फिडेंट नंदिनी व मेघा, मिस इंटेलीजेंट कविता, मिस अट्रैक्टिव कशिश, मिस ब्यूटीफुल आइज नीलम, मिस सोशलिस्ट मुनमुन, मिस स्टाइलिश दीपाली, मिस बेस्ट फिगर मेघा, मिस टैलेंटेड सारिका, मिस पर्सनैलिटी नेहा, मिस बेस्ट हेयर शीतल को चुना गया। इसी प्रकार मिस्टर सोशलिस्ट शुभम अरोड़ा, मिस बेस्ट वाॅक जितेंद्र, मिस्टर स्माइल अभिषेक मदन, मिस्टर फिजिक अविजीत, मिस्टर पर्सनैलिटी जीत सिंह, मिस्टर इंटैलीजेंट उत्कर्ष, मिस्टर टैलेंटेड रोहित, मिस्टर फेमस सागर, मिस्टर स्टाइलिश उमंग अग्रवाल, मिस्टर काॅन्फिडेंट कपिल भंडारी, मिस्टर बिअर्डो शुभम अरोड़ा, मिस्टर अट्रैक्टिव गुरांग चैधरी, मिस्टर चार्मिंग हितेश, मिस्टर बेस्ट स्पीकर भावेश को चयनित किया गया। विजेताओं के साथ-साथ सबटाइटल राउंड के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस मिस्टर एंड मिस इंडिया, मिस्टर एंड मिस यूपी, मिस्टर एंड मिस दिल्ली, मिस्टर एंड मिस नाॅर्थ इंडिया के नाम से कई शो आयोजित कर युवाओं के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभा चुका है।

news
Share
Share