भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में पार्टी की 14 सदस्यीय टीम शुक्रवार को जोशीमठ पहुंचेगी। टीम के सदस्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रभावितों से भी मिलेंगे। कोठारी के मुताबिक, पार्टी की टीम दो दिन जोशीमठ में ही रहेगी।
शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों के साथ एक बैठक होगी। उसके बाद टीम के सदस्य दो दिन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। नगर के नागरिकों, व्यापारियों और प्रबुद्ध लोगों से भू धंसाव के संबंध में चर्चा होगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री के मुताबिक, लोगों से बातचीत व सुझाव लेने और हालात का जायजा लेने के बाद इसकी एक रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया