दोस्तों प्रधानमंत्री के गढ़ गुजरात मे एक और दिग्गज नेता की एंट्री हो चुकी है लेकिन वो बीजेपी मे नही है। गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग और किसानों की कर्जमाफी को लेकर पिछले 11दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हार्दिक पटेल की हालत बिगड़ती जा रही है और उसके बाद भी सरकार का रवैया काफी बेकार है। हार्दिक पटेल का वजन पिछले ग्यारह दिनों में लगभग 20 किलो कम हो गया है। हार्दिक पटेल ने तो अपनी वसीयत का भी ऎलान कर दिया था।
हार्दिक पटेल की बिगड़ती हालत पर आखिरकार गुजरात सरकार ने भी चुप्पी तोड़ी हालाँकि सरकार सिर्फ हार्दिक पटेल के बारे मे बोली न की उनके मांग के बारे में कुछ कही। गुजरात सरकार ने कहा कि हार्दिक के स्वास्थ्य को लेकर सरकार चिंतित है और हार्दिक को डॉक्टर की सलाह मान लेनी चाहिए और उनको अपना अनसन को खत्म करना चाहिए।
गुजरात सरकार में ऊर्जा मंत्री सौरव पटेल ने हार्दिक के अनशन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। सौरव ने कहा कि कांग्रेस ही हार्दिक को सलाह देती है और उन्हें बीजेपी के खिलाफ उकसाती रहती है और जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है
More Stories
अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई जारी
कुणाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रिफर