पटना : लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने लिया एक बड़ा फैसला, अपने घरों के सिवरेज का कनेक्शन सरकारी ड्रेनेज से जोड़ने वालों को दिया जाएगा तीन-तीन हजार रुपए, फिलहाल की गई है ऐसे डेढ़ लाख परिवारों की पहचान जिनके घर का पानी गिरता है खुले मैदान में, हाल के दिनों में तरह-तरह के मुद्दों से घिरे सीएम नीतीश कुमार का विरोधियों व खास कर राजद नेता तेजस्वी यादव के लिए माना जा रहा है बड़ा जवाब…
राजधानी पटना में घर बनाने वालों के लोगों के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया है। अपने घर को सरकारी ड्रेनेज सिस्टम से जोड़िये और इसका ख़र्चा सरकार से लीजिए। पटना को जलजमाव से मुक्त और स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए पूरे पटना में ड्रेनेज सिस्टम का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य सरकार ने 3 हज़ार करोड रुपए की लागत से पटना में ड्रेनेज सिस्टम बनाने का फ़ैसला लिया है।
सरकार के सामने समस्या यह है कि हर घर ड्रेनेज सिस्टम से जुड़ जाए। सरकार ने इसके लिए ही नया स्कीम निकाला है। राज्य सरकार राजधानी के हरेक इलाके में ड्रेनेज सिस्टम बना देगी। उसके बाद घर के मालिक की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने घर को उस ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ ले। राज्य सरकार इसका ख़र्च देगी।
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सरकार पटना को जलजमाव से मुक्त करना चाहती है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय में भी यह शामिल है। इसके लिए ही यह योजना लाई गई है। अपने घर को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने वाले हरेक गृहस्वामी को राज्य सरकार 3 हजार रुपए देगी। पटना में ऐसे घरों की संख्या डेढ़ लाख है
More Stories
अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई जारी
कुणाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रिफर