आपको बता दें कि डाक विभाग ने हाल ही में अपनी एक योजना की शुरुआत की है जिसके तहत बेटी की शादी की चिंता ख़त्म होने वाली है। आपको बता दें कि यदि आप इस स्कीम कें अंदर डाकघर में प्रति माह 1125 रु जमा करते है तो आपको करीब 21 साल बाद 624990 रु की भुगतान राशि दी जाती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह राशि आपको करीब 14 साल तक देनी होती है। सरकार की यह योजना केवल लड़कियों के लिए है।
इस योजना को लेने के लिए बेटी की आयु 6 साल से कम होनी जरूरी है। इस योजना में आप बेटी की पढ़ाई के लिए 18 साल बाद करीब 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं और बेटी के शादी के समय आप 100 प्रतिशत यानी पूरी ही रकम निकाल सकते है। इस योजना में यदि किसी कारण से पिता की मृत्यु होती है तो प्रीमियम नहीं लिया जायेगा ।
More Stories
ट्राई अधिनियम के 25 वर्ष पूरे होने पर सेमिनार का शुभारम्भ करेंगे अश्विनी वैष्णव
नियोबैंक फ्रीओ की इच्टिास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी
टाटा मोटर्स इस त्योहारी सीजन में मिनी एसयूवी पंच पेश करेगी