हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में तृतीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, सीनियर, मास्टर योगासन और खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि – पतंजलि विश्वविद्यालय के माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों की योगासन एवं स्पोर्ट्स की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड योगासन एवं खेल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाई राकेश जी, पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव जी, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद नौटियाल जी व कार्यक्रम आयोजक सचिव एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ कपिल शास्त्री सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन भाई राकेश जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड योगासन एवं खेल एसोसिएशन ने किया। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल जी ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों में आज्ञाकारी का अनुशासन धैर्य टीम भावना आदि शीलगुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा की खेलों में स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है इससे मनुष्य का चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास भी होता है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया