window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पतंजलि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन एवं संचालन | T-Bharat
January 19, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पतंजलि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन एवं संचालन

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में तृतीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, सीनियर, मास्टर योगासन और खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि – पतंजलि विश्वविद्यालय के माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों की योगासन एवं स्पोर्ट्स की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड योगासन एवं खेल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाई राकेश जी, पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव जी, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद नौटियाल जी व कार्यक्रम आयोजक सचिव एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ कपिल शास्त्री सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन भाई राकेश जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड योगासन एवं खेल एसोसिएशन ने किया। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल जी ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों में आज्ञाकारी का अनुशासन धैर्य टीम भावना आदि शीलगुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा की खेलों में स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है इससे मनुष्य का चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास भी होता है।

news
Share
Share