window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा को देंगे 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा को देंगे 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा आ रहे हैं। यहां वो 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। 88 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। तारघर मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा होगी। करीब दो घंटे मुख्यमंत्री रहेंगे। राजकीय वायुयान से मुंख्यमंत्री दोपहर एक बजे गोरखपुर से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे। पहले यहां से मैनपुरी जाएंगे। इसके बाद लौटकर अपराह्न तीन बजे तारघर मैदान पहुंचेंगे। यहां 5 बजे तक प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा करेंगे।

इन योजनाओं के लगाए गए शिलापट्ट

नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क की 219 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास होगा। जिनके लिए तारघर मैदान में शिलापट्ट लगाए गए हैं। 268 करोड़ रुपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण होगा। जिनमें जीवनी मंडी पर दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत निर्मित 100 बेड का आश्रय गृह, ताजगंज में पेयजल आपूर्ति के लिए स्मार्ट वाटर मीटर, छात्राओं के आवास, सड़क व भवन निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। कमला नगर बाजार में मुख्य मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास होगा।

तैयारियों में जुटा प्रशासन

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तीन दिन से प्रशासन तैयारियों में जुटा है। नगर निगम ने तारघर मैदान के चारों तरफ रंगाई-पुताई और सफाई कराई है। खेरिया हवाई अड्डे से माल रोड तक अतिक्रमण हटाए हैं। सड़कों की मरम्मत की गई है। तारघर मैदान पर भव्य मंच सजाया गया है। पूरा पंडाल केसरिया रंग में रंगा नजर आएगा। करीब 50 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रबुद्धजनों की सूची प्रशासन ने बनाई है। रविवार रात तक सभास्थल पर तैयारियां चलती रहीं।

news
Share
Share