हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा एक आवश्यक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता के संयोजन में कनखल स्थित होटल इंडियन इरा में आयोजित की गई। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आगामी 24-25दिसम्बर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय सम्मेलन कोटा राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारत की परिषद की शाखाएं भाग लेगी। इस दो दिवसीय सम्मेलन में अभी तक की परिषद की गई गतिविधियों पर मंथन होगा और भविष्य के एडमिक कैलेंडर का प्रोग्राम भी जारी किया जायेगा। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि आगामी 11दिसम्बर को हरिद्वार की सभी शाखाओं की एक दिवसीय बैठक भी आयोजित की जा रही है, जिसमें एक दिवसीय प्रवास पर मेरठ से श्री शरदचंद्र व अनुराग दुवलिस जी उपस्थित रहेंगे। वहीं पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि हमारी शाखा बहुत अच्छा काम कर रही है और प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर जो भी कार्यक्रम मिलता है उसे हम सक्रियता से करते है तथा शीघ्र ही गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर एक संगोष्टी आयोजित की जायेगी। जिसमें उनके ऊपर एक व्याख्यान माला होगी और उसमें दो सर्वश्रेष्ठ बच्चों की सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में सर्व श्री प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पंचपुरी शाखा के महामंत्री डॉ संजीव लाम्भा, ललित पाण्डेय, डॉ महेंद्र सिंह आसवाल व कोषसचिव लाल सिंह, वैभव दत्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया