सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर में धामी सरकार के मंत्रियों ने राज्य की तरक्की के लिए मंत्र फूंके। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य की माली हालत सुधारने के लिए कमाई बढ़ाने पर जोर दिया तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नौकरशाहों की मौजूदगी में ही उनकी एसीआर लिखने का मुद्दा उठाया।
कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना था कि हमें आंकड़ों के मायाजाल में फंसने के बजाय उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। इसी तरह चिंतन शिविर में सरकार के अन्य मंत्रियों ने अपना विजन सामने रखा। पेश है ‘अमर उजाला’ की यह रिपोर्ट-
मंत्री भी चाहते हैं अफसरों की एसीआर लिखना : महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चिंतन शिविर में मंत्रियों को अफसरों की एसीआर लिखने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मंत्री भी चाहते हैं कि वे भी अधिकारियों के कार्य के आधार पर एसीआर लिखें। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाने और प्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने पर गंभीरता से काम करना होगा।
हमें खर्च कम करने के प्रयास करने होंगे : अग्रवाल
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, हमें राजस्व व्यय को कम करने की दिशा में प्रयास करने होंगे। राज्य में आय के स्रोतों को बढ़ाना होगा। केंद्र पोषित योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। विभिन्न कार्यों एवं योजना के लिए केंद्र से प्राप्त होने वाली धनराशि का सुनियोजित तरीके से समय पर व्यय किया जाए।
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया