window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मुद्दों की नही, प्रतिस्पर्धा और वजूद के खेल मे जुटे हैं कांग्रेसी: भट्ट | T-Bharat
January 19, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मुद्दों की नही, प्रतिस्पर्धा और वजूद के खेल मे जुटे हैं कांग्रेसी: भट्ट

 

देहरादून  , भाजपा ने कांग्रेस के सचिवालय कूच पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के टुकड़ो मे चल रहे शो किसी जनहित के मुद्दों को लेकर नही, बल्कि खुद के वजूद को दिखाने और प्रतिस्पर्धा का खेल है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेसी आजकल अजीब समस्या से जूझ रहे है। उन्हे अपना वजूद दिखाने के लिए
सरकार की मुखालफत भी करनी है और इसी कारण जगह जगह उनके नेता अपने आलाकमान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश मे जुटे है।
अलग अलग दुकाने सजाकर कांग्रेस नेता भ्रम जाल फैलाने की जुगत मे है, लेकिन किसी भी दुकान मे सौदा नही है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी कल से हरिद्वार मे नया शो शुरू करने जा रहे है, जबकि हाल ही मे हरिद्वार पंचायत चुनाव मे सभी कांग्रेस नेता मैदान छोड़कर भाग गए थे।
भट्ट ने कहा कि पहले भी सरकार कोरोना से लड़ती रही और कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर जनता से लड़ती रही। यही कारण है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया।

भट्ट ने कहा कि अंकिता हत्याकांड हो या भर्ती प्रकरण अथवा विधान सभा भर्ती मामला, धामी सरकार ने त्वरित कार्यवाही कर विपक्ष को चौंका दिया। अब मुद्दाविहीन विपक्ष मामले मे हो हल्ला मचा रहा है। अंकिता के गुनाहगार सलाखों के पीछे है तो नकल माफिया भी जेल के सींखचो मे है और सरकार ने बिना दबाव के आगे बढ़ रही है।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर आगे आकर सकारात्मक राजनीति का परिचय देने की जरूरत है। राज्य के विकास मे सभी को आगे आने की जरूरत है।

 

news
Share
Share