देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता कल 14 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर पौड़ी जाएंगे और वहां पर भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल विनोद नेगी के के संयोजन में इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक एजेंसी तक कांग्रेस पार्टी भारत छोड़ो आंदोलन की सांस्कृतिक शुरुआत करेगी धीरेंद्र प्रताप इस मौके पर जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एजेंसी चौक पर आम सभा को संबोधित करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार के कारनामों का पर्दाफाश करेंगे।
इस दौरे पर पौडी जाते हुए धीरेंद्र प्रताप ने आज यहां कहा कि हिमाचल में चुनाव में वोट पड़ चुका है और सब जगह चर्चा है कि कांग्रेस को जीत रही है उन्होंने दावा किया गुजरात में भी इसी प्रकार के नतीजे आने की आशा है जबकि दिल्ली में भी प्रत्याशी की घोषणा आज रात तक हो जाएगी उन्होंने कहा राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस नई करवट ले रही है और उन्हें विश्वास है 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया