देहरादून। भाजपा ने हरिद्वार मे कांग्रेस के धरना प्रदर्शन और उसके सरकार पर लगाए गए आरोपों को अनौचित्यपूर्ण और राजनैतिक दवाब बनाने की कोशिश बताया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि हरिद्वार मे मुकदमों को लेकर जो कुछ भी है उसमे कानून अपना कार्य करेगा। सरकार का इसमे लेस मात्र भी दखल नही है। हालांकि कांग्रेस की मंशा साफ नही है। यह बात भी सामने आई है कि कांग्रेस जिन मुकदमों की बात कर रही है वह आपराधिक मामले हैं और उनकी विवेचना चल रही है। कुछ मामले हाई कोर्ट मे गए हैं और उन्हे राहत नही मिली है।
उन्होंने कहा की राजनैतिक दबाव बनाकर इन मुकदमों को वापस लेने की कोशिस कर रही है और इसके लिए सरकार को बदनाम कर रही है। चैहान ने कहा कि कांग्रेस चुनाव मे हार की खीज मिटाने के लिए इस तरह के आरोप लगाकर दबाव की राजनीति कर रही है। कांग्रेसी प्रतिनिधियों के भाजपा मे शामिल होने को भी कांग्रेस षड्यंत्र से जोड़ रही है, जबकि सभी प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास और भाजपा की रति, नीति मे भरोशा जताया और खुले मन से पार्टी ज्वाइन की। सिमटते जनाआधार से निराश कांग्रेस अब ऐसे प्रपंच रच रही है, जिसमे पूर्व सीएम हरीश रावत अपने कार्यकर्ताओ का आह्वान कर रहे है की यहाँ पर वर्ष 2000 की स्थिति बन रही है और एकजुटता का नारा दे रहे है। मंशा साफ है की कुनवे को बचाने के लिए कांग्रेस किसी भी स्तर तक जा सकती है। अगर पुलिस या किसी तरह कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही हुई है तो इसके लिए न्यायालय भी है जहाँ पर अपना पक्ष रखा जा सकता है, लेकिन इसके लिए किसी पर दोषारोपण सर्वथा अनुचित है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया