window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); दून में जल्द शुरू होगा एशिया का पहला डिजिटल मॉल | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

दून में जल्द शुरू होगा एशिया का पहला डिजिटल मॉल

देहरादून, आजखबर। निवेशकों के समर्थन को ध्यान में रखते हुए योक एशिया मॉल्स प्राइवेट लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ा व पहला डिजिटल मॉल ऑफ एशिया ला रहा है। शुरुवाती दौर में इसमें भारत के 20 शहर व 8 देश शामिल होंगे।
शामिल होने वाले शहरों में देहरादून, नॉएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, गजिआबाद, फरीदाबाद, मुंबई , बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोइम्बटोरे, अहमदाबाद, भुबनेश्वर, मैसूर, मंगलौर, पुणे, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर व  लुधियाना हैं। 8 देशों में भारत, चीन, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और  इंडोनेशिया हैं। योक एशिया मॉल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ऋषभ मेहरा कहते हैं डिजिटल मॉल ऑफ एशिया के तहत कोई भी व्यक्ति ई-शॉप को खरीद सकता है और किराए पर ले सकता है, और यह अवधारणा निवेश विकल्प में एक नया आयाम जोडेगा।
डिजिटल मॉल ऑफ एशिया ऑनलाइन शॉपिंग को उस स्तर तक ले जाने की तैयारी कर रहा है जहां से इसमें अभूतपूर्व विकास होना तय है। डिजिटल मॉल ऑफ एशिया स्वभाविक तौर पर उस लक्ष्य तक बढ़ेगा जहां प्रौद्योगिकी के साथ विकास और, सहुलियत का संगम होता है। यह रियल इस्टेट और डिजिटल स्पेस का सुगम और सरल संयोजन है।
news
Share
Share