देहरादून। होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोईवाला रेशम माजरी ने स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव विद्यालय के प्रांगण में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर (रिटायर) संदीप काला, विशिष्ट अतिथि डीपी रतूड़ी वारंट ऑफिसर (रिटायर्ड) एयरफोर्स, आर सी भट्ट एचओडी फिजिकल एजुकेशन आरपीएस, दिनेश पैन्यूली गोल्ड मेडलिस्ट और विनोद पाल मौजूद रहे।
होली एंजेल्स स्कूल के संस्थापक देवी प्रसाद बछेती विद्यालय के निदेशक आकाश कुसुम बछेती तथा विद्यालय के प्राचार्य जॉन डेविड नंदा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सीनियर ग्रुप में 800 मीटर, 400 मीटर, जूनियर ग्रुप में 200 मीटर, 100 मीटर, रस्साकशी आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा कुछ छात्रों ने पदक अपने नाम किए, सुनील आर्यन आयुष अनुराधा आदि ने पदक जीते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संदीप काला ने छात्रों को संबोधित किया तथा जीवन में अनुशासन के महत्व के विषय में जानकारी दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य जॉन डेविड नंदा ने भी छात्रों को उनके भविष्य निर्माण हेतु संबोधित किया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया