window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); टीटीके ने उत्‍तराखण्‍ड में नकली उत्‍पादों के विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की | T-Bharat
January 20, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

टीटीके ने उत्‍तराखण्‍ड में नकली उत्‍पादों के विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की

देहरादून। भारत के प्रमुख किचन अप्‍लायंसेस ब्राण्‍ड टीटीके प्रेस्टिज लिमिटेड ने ‘प्रेस्टिज’ के नकली उत्‍पादों के विक्रेताओं पर धावा बोला है। टीम को ब्राण्‍ड नेम प्रेस्टिज के तहत नकली प्रेशर कुकर्स की बिक्री का पता चला और उसने देहरादून में होल सेलर और सप्‍लायर मेसर्स महावर एंटरप्राइजेज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।
देहरादून पुलिस ने विकास नगर में एक परिसर पर छापा मारा और ‘प्रेस्टिज’ ब्राण्‍ड के 62 प्रेशर कुकर्स जब्‍त किये। विकास नगर पुलिस थाने में कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63, 65 के अंतर्गत एक एफआईआर (नंबर 0420) दर्ज की गई और परिसर के मालिक श्री अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। उपभोक्‍ताओं से “प्रेस्टिज’’ ब्राण्‍ड के उत्‍पाद खरीदते समय सावधानी बरतने और केवल प्रतिष्ठित प्‍लेटफॉर्म्‍स, अधिकृत डीलरों तथा प्रेस्टिज एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स से ही खरीदारी करने का आग्रह किया जाता है।
इस घटना पर अपनी बात रखते हुए, टीटीके प्रेस्टिज के एक प्रवक्‍ता ने कहा, “नकली चीजें बनाने का मुद्दा तेजी से एक गंभीर समस्‍या बन गया है और यह किसी भी संस्‍था की प्रतिष्‍ठा को काफी प्रभावित कर सकता है। एक कंपनी के तौर पर हम यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं कि हमारे ग्राहक नकली उत्‍पादों के शिकार न बनें और हम ऐसा होने से रोकने के लिये जरूरी उपाय करते रहेंगे। ग्राहक केवल प्रतिष्ठित प्‍लेटफॉर्म्‍स और प्रेस्टिज एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स से ही खरीदारी करके भी खुद को बचा सकते हैं और हर खरीदारी का बिल अवश्‍य लें। इस तरह का धंधा करने वालों के खिलाफ हम कठोर कार्यवाही करेंगे और हमें उम्‍मीद है कि यह कार्यवाही उन दूसरे लोगों के लिये एक चेतावनी बनेगी, जोकि नकली उत्‍पादों की बिक्री के बिजनेस में हैं।”

news
Share
Share