window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आईआईटी रुड़की का नया अनुसंधान केंद्र भावी रक्षा प्रौद्योगिकी संबंधी आवश्यकताएं पूरी करेगा | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आईआईटी रुड़की का नया अनुसंधान केंद्र भावी रक्षा प्रौद्योगिकी संबंधी आवश्यकताएं पूरी करेगा

रुड़की। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) में एक नया अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी है। रक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिक प्रगति और आत्मनिर्भरता के भारतीय मिशन के मद्देनजर यह मंजूरी दी गई है। केंद्र का नाम होगा डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डीआईए.सीओई), आईआईटी रुड़की। इसकी सूचना रक्षा अनुसंधान एवं विकास में आत्मानिर्भरता पर एक संगोष्ठी में भी दी गई थी जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। यह संगोष्ठी हाल में आयोजित डेएक्सपो 2022, गांधीनगर, भारत में हुई थी। इस अवसर पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा अपनी दूरदृष्टि और राष्ट्र-निर्माण की नई भूमिका के साथ हाल में आईआईटी रुड़की समेत छह आईआईटी से सहमति करार (एमओयू) करने की घोषणा की गई थी।
डेफएक्सपो में इस सहमति करार पर हस्ताक्षर के अवसर पर प्रोफेसर विपुल रस्तोगी, भौतिकी विभाग, आईआईटी रुड़की के साथ डीआरडीओ के अध्यक्ष श्री समीर वी कामथ उपस्थित थे। रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी. सतीश रेड्डी, प्रौद्योगिकी प्रबंधन महानिदेशक (डीजीटीएम) हरि बाबू श्रीवास्तव और भविष्य प्रौद्योगिकी प्रबंधन निदेशालय (डीएफटीएम) के निदेशक कैलाश पाठक भी इस अवसर पर मौजूद दिखे। भारत सरकार के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईआईटी जैसे विशिष्ट शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंधान की सुविधाएं बढ़ाने और विकसित करने में डीआरडीओ की बुनियादी भूमिका के प्रति अपनी सहमति जताई। डीआईए-सीओई के माध्यम से लक्षित अनुसंधान के लिए डीएफटीएम, डीआरडीओ मुख्यालय शिक्षा जगत/आईआईटी, उद्योग जगत और डीआरडीओ के लैब्स के संचालन और समन्वयन में अहम् भूमिका निभाएगा।
इस अनुसंधान केंद्र की स्थापना से आईआईटी रुड़की में सशस्त्र बलों के लिए अत्यावश्यक और भावी रक्षा प्रौद्योगिकी संबंधी जरूरतें पूरी करने की संभावना और अवसर बढ़ेंगे। केंद्र का वित्तपोषण डीआरडीओ, भारत सरकार करेगी। डीआईए-सीओई आईआईटीआर विभिन्न विषयों को साथ लेकर लक्षित बुनियादी और उपयोगी अनुसंधान की सुविधा देगा और अनुसंधान करेगा। अनुसंधान के क्षेत्र डीआरडीओ और आईआईटीआर मिल कर तय करेंगे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) आईआईटी रुड़की के शैक्षिक शोधकर्ताओं और फैकल्टी, स्टार्टअप्स, विभिन्न उद्योगों और देश के अन्य संस्थानों के साथ अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी अनुसंधान की सुविधा देने और प्रगति के लिए काम करेगा। इसमें आईआईटीआर के फैकल्टी के सदस्य और छात्र, डीआरडीओ के वैज्ञानिक, स्टार्ट-अप, उद्योग जगत और अन्य शोध संगठन शामिल होंगे।
डीआईए-सीओई के वर्टिकल कॉर्डिनेटर हैं प्रोफेसर मनीष श्रीखंडे, प्रोफेसर योगेश के शर्मा, प्रोफेसर विमल सी श्रीवास्तव, प्रोफेसर विपुल रस्तोगी और प्रोफेसर अंडालिब तारीक। डीआईए-सीओई आईआईटीआर वर्टिकल के इन थीम पर सहयोग से अनुसंधान की सक्षमता प्रदान करेगा, जिसके परिणामस्वरूप देश के अनुसंधान और प्रौद्योगिकी रोडमैप के अनुसार भविष्य की अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों के लिए नई तकनीकों का विकास होगा।
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने बताया, ‘‘सीओई की स्थापना से आईआईटी रुड़की को यह विश्वास है कि परस्पर सहयोग से अनुसंधान और विकास बढ़ने से संस्थान की शोध क्षमता नई ऊंचाई प्राप्त करेगी और संस्थान समाज में अधिक सार्थक योगदान देगा।

news
Share
Share