हरिद्वार। बिहार मैथिली परिवार की ओर से कनखल स्थित राधा कृष्ण रास बिहारी घाट पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। छठ पूजा पर्व मैथिल परिवार की महिला अध्यक्ष हीरा मिश्रा ने कहा कि छठ महापर्व समर्पण, सहयोग, सरोकार, संयम, संवेदना व सद्भाव का संदेश देता है। सूर्य देव व छठी मइया की पूजा अर्चना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को सभ्यता, संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और समृद्धता का प्रतीक भी माना जाता है। सूर्य देव की आराधना को समर्पित छठ पर्व अपने आप में सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक आदि अनेक विशेषताएं समाहित किए हुए है। परिवारों की सुख समृद्धि के लिए श्रद्धालु तीन दिन का कठिन व्रत रखकर भगवान सूर्य देव व छठी मईया की आराधना करते हैं। इस दौरान राधे-राधे कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सपना मिश्रा, रूबी, ज्योति, रेखा, सुनीता, रजनी शर्मा, पुष्पा, मुन्नी देवी, लता, नूतन झा, दीपक मिश्रा, अमर, गौतम, सागर, दीपक झा, रुद्र मिश्रा आदि भक्तगण शामिल रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया