window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); निहारिका निगम की किताब का किया अनावरण | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

निहारिका निगम की किताब का किया अनावरण

ऋषिकेश। भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक चेतन भगत ने आज जम्पिन हाइट्स की पहली बंजी जम्पर और बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर निहारिका निगम द्वारा लिखित किताब का अनावरण गुड़गांव साइबरहब के इन्विनिसिबल फेस्टिवल के चौथे संस्करण में किया है। इस किताब का नाम 3…2…1…जंप है। यह निहारिका निगम द्वारा लिखा गया पहला उपन्यास है। यह उपन्यास  यात्रा और रोमांच के जरिये वर्तमान समय के अनुसार भगवद गीता का अर्थ हमारे सामने प्रस्तुत करता है।
इनविंसिबल फेस्टिवल का आयोजन पुराने समय को याद करने और कला तथा साहित्य की दुनिया में नए ट्रेंड  को समझने और अपनाने के लिए किया जाता है। इस इवेंट में लेखकों के साथ मजेदार सेशन, बुक ओपनिंग्स और साहित्य से सम्बंधित गतिविधियां की जाती हैं। जम्पिन हाइट्स- द बंजी पीपल की बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर और किताब की लेखिका निहारिका निगम ने कहा कि उनके किताब के प्रमोशन के लिए यह इवेंट एक बेहतरीन लॉन्च पैड है। यह किताब 2020 के भारत में लोगों द्वारा जी गयी जिंदगी की कहानी को दर्शाती है।
3…2…1…जंप एक बेहतरीन कहानी है। जब जानलेवा कोविड वायरस की वजह से आम जन की ज़िन्दगी बुरी तरह से तबाह हो जाती है और सब कुछ ठप हो जाता है, तब के बारे में यह कहानी है। इस कहानी में कुछ अनहोनी चीजें होती है।  इस कहानी में सफल ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट ननकी मेहता को अर्जुन के रूप में प्रस्तुत किया गया है जो कोविड की वजह से अलग-थलग पड़ गयी है और शहर में अपने घर से बाहर कदम नहीं रख सकती है। उसके लिए यह माहौल  दिल्ली की अफरा-तफरी में ठिठुरती सर्द रात की तरह हो गई है। उसे फिर एक बंजी का विज्ञापन दिखता है और जब वह जम्प मास्टर से बात करती है तो जम्प मास्टर उसे भगवान कृष्ण के समान प्रतीत होता है जो उसे जीवन के मूल उद्देश्यों से परिचय कराता है। यह बंजी जम्प ऋषिकेश के पहाड़ों में होती है। इस जम्प के माध्यम से जम्प मास्टर ननकी को जीवित रहने का असली मतलब समझाता है। खासकर ऐसे समय में जब दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और लोग ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहे हैं। यह उपन्यास नैतिकता और कर्तव्य की कहानी है। इसके अलावा यह प्रामाणिकता और अपनेपन की भी कहानी है। ये सभी भावनाएं कोविड के समय में अनुभव की गयी थी। सबसे महत्वपूर्ण यह एक ऐसी कहानी है जिसमे बताया गया है कि गोडलिनेस (धार्मिकता)- (ईश्वरीय तत्व) सबसे मुश्किल समय और जगह में भी प्राप्त किया जा सकता है। जंपिन हाइट्स भारत में सबसे प्रसिद्ध एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑपरेटरों के रूप में हाल के समय में प्रचलित हुआ है। गौरतलब है कि जंपिन हाइट्स ऋषिकेश में 83 मीटर की ऊंचाई पर भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंप प्लेटफॉर्म है और इसने 1 लाख जंप-से भी ज्यादा का लैंडमार्क हासिल किया है। पूर्व सेना अधिकारी और निहारिका के पिता राहुल निगम ने इस कम्पनी को स्थापित किया है। कंपनी ने हाल ही में गोवा में सुंदर मायम झील के ऊपर अपना दूसरा प्लेटफॉर्म स्थापित किया है। राहुल निगम जंपिन हाइट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर हैं।निहारिका निगम ने अपने जम्पर्स के सफ़र को एक ऐसी किताब में पिरोया है जो युवाओं को जीवन के असल मतलब को समझाने का काम करेगी।

news
Share
Share