window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); एफ.आर.आई. (सम) विश्वविद्यालय में विभिन्न रोमांचक स्पर्धाएं आयोजित | T-Bharat
January 20, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

एफ.आर.आई. (सम) विश्वविद्यालय में विभिन्न रोमांचक स्पर्धाएं आयोजित

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान के ब्रेंडिस चौक के समीप एफ0आर0आई0 यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजित एफ0आर0आई0 (सम) विश्वविद्यालय की 19वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी विभिन्न रोमांचक स्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें पुरूष वर्ग के 400 मीटर दौड में साल हाउस के नेत्रे प्रथम, पाइन हाउस के विश्वजीत द्वितीय व टीक हाउस के कार्तिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही 200 मीटर की पुरूष वर्ग की दौड में साल हाउस ने तीनों स्थानो पर बाजी मारी जिसमें कैरी पहले स्थान पर नेत्रे दूसरे स्थान पर व भाग्यजीत तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 200 मीटर की दौड में भी पाइन हाउस ने तीनों स्थानों पर बाजी मारी जिसमें सौम्या प्रथम नेहा चौहान दूसरे व रोशनी तीसरे स्थान पर रही। हाई जम्प की महिला वर्ग में सैंडल हाउस की नेहा पन्त पहले स्थान पर पाइन हाउस की अकृता दूसरे स्थान पर व साल हाउस की किरन तीसरे पायदान पर रही। बॉलीवॉल की स्पर्धा में पाइन हाउस विनरअप व सैंडल हाउस रनरअप रहा। पुरूष वर्ग की क्रॉस कन्ट्री दौड में साल हाउस ने तीनों स्थानों पर बाजी मारी जिसमें नेत्रे प्रथम, भाग्यजीत द्वितीय व अजय तीसरे स्थान पर रहे। क्रॉसकंट्री की महिला वर्ग की दौड में पाइन हाउस की इदूश्री पहले स्थान पर, टीक हाउस की जोपी दूसरे व सैंडल हाउस की गरिमा तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग की हाई जम्प प्रतियोगिता में साल हाउस के कैरी पहले सैंडल हाउस के अक्षेत दूसरे व टीक हाउस के वरूण को तीसरा स्थान हासिल हुआ। चारों सदन जिसमें टीक, पाइन, सैंडल व साल हाउस का रस्साकस्सी का सेमीफाइनल मुकाबला महिला व पुरूष वर्ग का हुआ जिसमें महिला व पुरूष वर्ग दोनों में पाइन व साल हाउस फाईनल में पहंुचे। इस रस्साकस्सी का रोमांचक फाईनल मुकाबला र्स्पोटस मीट के समापन समारोह के अवसर पर 14 अक्टूबर को सांयकाल एफ0आर0आई0 यूनिवर्सिटी के मैदान में होगा।

news
Share
Share