window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); झलक एरा कि एग्जिबिशन में लें डांडिया का भी आनंद | T-Bharat
January 20, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

झलक एरा कि एग्जिबिशन में लें डांडिया का भी आनंद

झलक एरा कि एग्जिबिशन में लें डांडिया का भी आनंद

झलक एरा कि एग्जिबिशन में लें डांडिया का भी आनंद

देहरादून । देहरादून की एकमात्र सबसे बड़ी और प्रसिद्ध लाइफस्टाइल एक्सिबिशन के दीवाली स्पेशल का आयोजन नौ अक्टूबर रविवार को किया जा रहा है। अधिक जानकारी देते हुए झलक एरा की संस्थापक मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि झलक एरा विभिन्न प्रदेशों एवं उत्तराखंड की महिलाओं को एक मार्केटिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए हर वर्ष झलक एरा एक्सिबिशन का आयोजन करता है। मीनाक्षी ने बताया कि इंदौर, जयपुर, हरयाणा, पंजाब, आदि प्रदेशों से विभिन्न एक्सीबिटर आ रहे हैं। वहीं इस बार आगंतुकों के लिए भी विशेष आयोजन रखे गए है जिसमें डांडिया, फूड स्टाल और एक्सिबिशन के दौरान अन्य एक्टिविटी चलती रहेंगी। मीनाक्षी ने बताया कि इस वर्ष करवाचौथ एवं दीवाली के मद्देनजर स्टॉल्स लगाए गए हैं। यहाँ पर शॉपिंग करने वाले अपनी दीवाली की हर तरह की शॉपिंग यहाँ से कर सकते हैं। वहीं हैंडमेड लोकल सामान पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे उन महिलाओं और समूहों को बढ़ावा मिल सके जो इस सामान को तैयार करवा रहीं है।

news
Share
Share