window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेताओं को विस अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेताओं को विस अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत

देहरादून,। खेल सप्ताह में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, पूर्व सैनिक अर्धसैनिक संगठन छिद्दरवाला द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला, रायवाला में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल उपस्थित हुए। श्री अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित कियाफ   इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने तीन वर्गों मे हुई की क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रथम विजेता खिलाड़ियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5000 रुपए ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3000  रुपए जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2000 रुपए और प्रत्येक वर्ग में सात-सात खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जब व्यक्ति घर से बाहर निकलकर मैदान में उतरता है तो उसके अंदर स्वतः ही स्फूर्ति का संचार होता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि  शिक्षा जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, परंतु खेलों को भी शिक्षा के तरह ही प्रोत्साहन देना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने  क्रॉस कंट्री रेस मे प्रतिभाग करने वाले  सैकड़ों युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि यह देश युवाओं का देश है विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अवसर है। हमें आगे बढ़ने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए और इस प्रदेश व देश का नाम दुनिया में रोशन करना चाहिए। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे प्राण न्योछावर करने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर डॉ वाईपी थापा ने की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, विमला नैथानी, शोभाराम रतूड़ी, कैपिटल हरजीत सिंह, कैप्टन दिगंबर सिंह थापा, विमला नौटियाल, सोबन सिंह कैंतुरा, दीपक थापा, महावीर सिंह मैखुरी, कुलदीप सिंह राणा, आशा कुड़ियाल , अनीता राणा, कोमल सिंह, भगत सिंह राणा, विनोद कुमार, डीएस रावत बलवंत सिंह, रांगड़, संदीप नेगी भीम सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार थापा ने किया।
news
Share
Share