ऋषिकेश । ट्रेन में सफर करने वाले दो यात्रियों के मोबाइल गुम हो गए। ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। काफी खोजबीन के बाद खोए मोबाइल बरामद किए।
जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह पंवार ने बताया कि रविवार सुबह योगनगरी रेलवे स्टेशन पर दो यात्री महबूल और अजीत निवासी गोकुलपुरी, संजय कॉलोनी, नार्थ ईस्ट दिल्ली ने जीआरपी को बताया कि उनके मोबाइल कहीं खो गए हैं। काफी खोजने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। सुबह ट्रेन से ऋषिकेश पहुंचे हैं।
यात्रियों को परेशान देख कांवड़ ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल राकेश रडवाल, पंकज काला, पंकज कंडवाल और अजब सिंह ने रेलवे स्टेशन परिसर में खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने खोए मोबाइल प्लेटफार्म एक के लॉन से बरामद किए। खोए मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे और पुलिस कर्मियों का आभार जताया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया