लुधियाना: चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत की गिरफ्तारी शीघ्र होगी. पंजाब पुलिस की एक टीम राखी सावंत को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई रवाना हो गई है. एक स्थानीय अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अदालत ने रामायण के रचयिता संत वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की है. इस मामले में राखी सावंत के खिलाफ दर्ज मामले में उन्हें नौ मार्च को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया था. राखी ने इस आदेश का पालन नहीं किया. इसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.
इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने राखी पर एक टीवी शो में महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
अदालत की ओर से बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद राखी नौ मार्च को मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई थीं. इस मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होनी है.
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना