देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापनों के बन्द रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के समस्त मदिरा एवं स्प्रिट के अनुज्ञापियों को निर्देशित किया है कि 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड आबकारी (मदिरा फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन) नियमावली 2001 के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के अन्तर्गत समस्त अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द रखेंगे। अनुज्ञापियों को इस बन्दी का कोई प्रतिफल नहीं दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को ओदशों का अनुपालन करवाते हुए समस्त आबकारी निरीक्षको को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त अनुज्ञापनों को 15 अगस्तको स्वतंत्रता दिवस पूर्णतया (सील) करने के निर्देश दिए। समस्त क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों को अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया