window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सीबीआरआई में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन | T-Bharat
January 21, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सीबीआरआई में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रुड़की। सीबीआरआई रुड़की के अलग-अलग विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ हल्ला बोला है। कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी कर्मचारियों से नकद पैसे की मांग कर रही थी और नहीं देने पर अब तनख्वाह और ईपीएफ में से पैसे काटने की बात कही है।
कर्मचारियों ने सीबीआरआई से उक्त कंपनी का टेंडर निरस्त करने की मांग की है। बता दें रुड़की सीबीआरआई के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि संस्थान ने केएसजी डायनेमिक सिक्योरिटी को टेंडर दिया है। कंपनी ने एक कर्मचारी से 10 हजार रुपये देने की मांग की है, लेकिन जब कर्मचारियों ने देने से इनकार कर दिया तो कंपनी ने उनकी सैलरी में से 15 प्रतिशत और ईपीएफ से 12 प्रतिशत काटने की बात कही। साथ 8.33 प्रतिशत बोनस नहीं देने की भी बात कही। कर्मचारियों का कहना है कि सीबीआरआई को इस कंपनी का टेंडर निरस्त कर देने चाहिए। वहीं इस मामले में केएसजी डाइनिंग सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेशन मैनेजर कैप्टन एनपी सिंह का कहना है कि कर्मचारियों ने जो आरोप लगाए हैं वो गलत और निराधार है। हम कोई पैसा नहीं ले रहे हैं और जो नियमानुसार कार्रवाई है। वो ही की जा रही है, नियमविरुद्ध कोई कार्य नहीं हो रहा है।

news
Share
Share