window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सीबीआई का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकारः बसंत कुमार | T-Bharat
January 21, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सीबीआई का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकारः बसंत कुमार

देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका अधिक जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में आराघर चैक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर बसंत कुमार ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में ईमानदारी के साथ काम कर रही है एवं यही कारण है कि आज अन्य प्रदेशों में भी आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के मन में ईमानदार पार्टी की छवि है उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की गुहार में आगे भी करते रहेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे ईमानदार पार्टी है इसका जन्म ही भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए हुआ है लेकिन आज केंद्र की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है एवं आगामी दिनों में आगामी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर आर पी रतूड़ी, नितिन जोशी, डीके पाल, राजू मौर्य, धर्मेंद्र बंसल, आजाद अली, मुकेश पांडे, कमलेश रमन, सुधा पटवाल ,डॉ शोएब अंसारी, प्यारा सिंह, भजन सिंह, नासिर खान ,राजेंद्र जजेड़ी अशोक सेमवाल, विजय पाठक आदि लोग मौजूद थे।

news
Share
Share