window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कोरोना काल मंे दिवगंत हुए पत्रकारों के परिजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के वायदे की दिलाएंगे याद | T-Bharat
January 21, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कोरोना काल मंे दिवगंत हुए पत्रकारों के परिजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के वायदे की दिलाएंगे याद

देहरादून। स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड की आवश्यक बैठक देहरादून में विश्वजीत नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एजेंडे के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन महामंत्री द्वारा किया गया। बैठक के बारे मे बताते हुए महामंत्री चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों पर मंथन व अनुमोदन किया गया। पत्रकार हितों को लेकर चर्चा की गई। स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड की पत्रिका प्रकाशन के सम्बन्ध में तथा अन्य विषय अध्यक्ष जी की अनुमति से लिए गए। महामंत्री चंद्रशेखर जोशी की नियुक्ति का अनुमोदन कर स्वागत किया गया। सचिव पद पर योगेश राणा की नियुक्ति की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई।
स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड की बैठक में उत्तराखंड के पत्रकारों हेतु रेलवे रियायत, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिए जाने, देहरादून आने वाले पत्रकारों हेतु निशुल्क निवास के सीएम के आदेश को लागू करवाने, सूचना विभाग द्वारा प्रेस नियमावली के सम्बन्ध मंे सदस्यों द्वारा अपनी राय दी गई। क्लब अध्यक्ष विश्वजीत नेगी ने बताया कि स्मारिका प्रकाशन हेतु प्रत्येक जिलो को टार्गेट दिया जायेगा, दीपावली के आसपास किसी प्रोग्राम मे विमोचन किया जायेगा, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमे योगेश राणा, राजकुमार फुटेला, संजय तलवार, ज्ञान पांडेय रहेंगे।
क्लब अध्यक्ष विश्वजीत नेगी ने बताया कि स्टेट प्रेस क्लब की 3 महत्वपूर्ण मीटिंग तय की है, कुमांयू के समस्त जिलो की मीटिंग नैनीताल में, गढ़वाल के समस्त जिलांे की बैठक चमोली या पौड़ी में होगी तथा हरिद्वार मंडल की बैठक हरिद्वार में होगी। अध्यक्ष श्री नेगी ने बताया कि कोरोना काल मंे दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों के परिजनों को आउट सोर्स के मार्फत रोजगार उपलब्ध कराने की तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू करने की मांग करेंगे तथा पत्रकारांे को राज्य कर्मचारियों की तरह हेल्थ गोल्डन कार्ड जारी करने की माँग सीएम से की जाएगी। महामंत्री ने बैठक के बारे मंे बताते हुए कहा कि अध्यक्ष जी के नेतृत्व में स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक से मिलकर पत्रकारों हेतु ग्रीन कार्ड जारी कराने की मांग करेगा। बैठक मे विश्वजीत नेगी, ज्ञान प्रकाश पांडे, योगेश राना, राजकुमार फुटेला, सर्वेंद्र बिष्ट, तारा चंद जोशी, हर्ष रावत, पंकज, राकेश वर्मा, भास्कर पोखरियाल तथा चंद्रशेखर जोशी समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

news
Share
Share