window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने की आगामी सीजन के अपने शेड्यूल की घोषणा | T-Bharat
September 26, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने की आगामी सीजन के अपने शेड्यूल की घोषणा

देहरादून। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने अपने आगामी सीजन सितंबर 2022 के पूरे शेड्यूल और फिक्सचर्स की घोषणा कर दी है। इस सीजन के मैच छह शहरों में खेले जाएंगे। इनमें 5 हैं कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर। प्ले.ऑफ के लिए स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी।कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 से 18 सितंबर तक तीन मैच होंगे। इनमें भारत के महाराजाओं और विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच भी एक मैच होगा। यह मैच आजादी के 75 वें वर्ष के यादगार के तौर पर खेला जाएगा। जोधपुर और लखनऊ प्रत्येक के लिए दो मैच आयोजित हैं जबकि अन्य सभी मैदानों में तीन.तीन मैच होंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह.संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि हमारे प्रशंसकों और दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। वे फिक्स्चर की घोषणा के साथ मैच देखने की योजना बना सकते हैं। हमारे टिकटिंग पार्टनर के साथ ऑनलाइन टिकट मिलने की तिथियों की घोषणा भी जल्द की जाएगी। एक नए फॉर्मेट में खेलने के लिए 10 देशों के दिग्गज खिलाड़ी तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि खेल प्रेमी इस साल मैदान में शानदार प्रदर्शन और एक अभूतपूर्व सीजन का रोमांचक अनुभव प्राप्त करेंगे।रहेजा ने कहा इस सीजन के फाइनल मैच के लिए हम देहरादून पर विचार कर रहे हैं।उन्होंने बताया आगामी सीजन में पाकिस्तान से कोई खिलाड़ी नहीं आ रहा है। हम जल्द ही कुछ अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करेंगे और हमारे सभी लीजेंड्स हमारे साथ पूरा सीजन खेलेंगे और किसी अन्य लीग का कोई मैच खेलने या अन्य कोई वादा पूरा करने से भी नहीं चूकेंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि हम ने क्रिकेट के इन मैदानों पर खेल के दीवानों को चकित करने की तैयारी कर ली है। इस फेस्टिव सीजन में हम क्रिकेट कार्निवल पेश करने जा रहे हैं जिसमें टॉप लीजेंड्स लीग क्रिकेट टाइटल के लिए जोरदार मुकाबला करेंगे।

news
Share
Share