उत्तरकाशी। जोशियाड़ा बैराज के पास मंगलवार सुबह सेल्फी लेते वक्त एक किशोर का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी में जा गिरा। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में किराए की कमरे में रह रहा डुंडा ब्लॉक के धनारी फोल्ड स्थित बमणगांव का 15 वर्षीय मनीष उनियाल पुत्र दुर्गा प्रसाद मंगलवार सुबह बुखार की शिकायत पर दवाई लेने उत्तरकाशी बाजार गया था। वापसी के दौरान जोशियाड़ा बैराज पर सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा। आसपास खड़े लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर किशोर को बाहर निकाला और 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बमणगांव का 15 वर्षीय मनीष उनियाल गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पढ़ता था। वह, परिजनों के साथ जोशियाड़ा में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया