हरिद्वार। भारत की प्रमुख होम फाइनेंस कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई एचएफसी ने उत्तराखंड में अपनी तीसरी शाखा खोली है। कंपनी ने देहरादून की दो शाखाओं में अपनी मौजूदगी के साथ अब विस्तार की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करते हुए हरिद्वार में प्रवेश करने की योजना बनाई है। हरिद्वार में भारतीय संस्कृति की जड़ें गहराई तक जमी हैं और यहां पर बड़े पैमाने पर पर्यटकों का आवागमन होता रहता है। जहां महाकुंभ के दौरान करीब 91 लाख लोग आते हैं तो अन्य धार्मिक अवसरों के दौरान करीब 12 लाख लोग जुटते हैं। इसके अलावा, स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (एसआईआईडीसीयूएल) के पास ही हरिद्वार में 700 से अधिक उद्योग हैं जो 52000 औपचारिक एवं अनौपचारिक कामगारों को रोजगार के अवसर मुहैया करवा रहे हैं। इसके अलावा, राज्य में फलते फूलते होटल और रेस्टोरेंट के व्यवसायों के साथ रोजगार के अवसरों में भारी वृद्धि हो रही है।
आईसीआईसीआई एचएफसी अपने आरंभ से ही इन कामगारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से समाज के अनौपचारिक वर्ग पर ध्यान दे रहा है। यह नई शाखा सिडकुल क्षेत्र में कार्यरत कामगारों, कैब ड्रायवर्स, टूरिस्ट गाइड्स, ट्रैवल एजेंसी मालिकों, रेस्टोरेंट मालिकों, ज्योतिषियों, पूजा सामग्री के दुकान मालिकों और पतंजलि तथा अन्य फार्मास्यूटिकल उद्योगों के कामगारों की होम लोन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा।
आईसीआईसीआई एचएफसी के पास नकद वेतन पानेवालों, स्वरोजगार करनेवाले व्यक्तियों जैसे दुकानदारों, व्यापारियों, उत्पादकों, व्यवसायिकों और फल विक्रेताओं, ड्रायवर्स, छोटे किराना दुकानदारों, इलेक्ट्रिशियन्स, कार्पेंटर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर्स, मशीन ऑपरेटर्स, तथा उद्योगों और सरकारी क्षेत्र में कार्यरत वेतनभोगी व्यक्तियों के अपना सपनों का घर खरीदने के लिए प्रदान करने के लिए होम लोन प्रोडक्ट्स हैं।
अनिरुद्ध कमानी, एमडी एंड सीईओ, आईसीआईसीआई एचएफसी फाइनेंसियल ईयर 2023 के लिए हमारा ध्येय है ऐसे क्षेत्रों में गहराई तक प्रवेश करना जहॉं आईसीआईसीआई एचएफसी की सशक्त मौजूदगी है। उत्तराखंड अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस के लिए एक आशादायी मार्केट है और हमारा लक्ष्य ऐसे लोगों की मांगों को पूरा करना है जो अपना खुद का घर खरीदने के सपने देखते हैं।
आईसीआईसीआई एचएफसी के पास ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई प्रोडक्ट्स प्रस्तुत करता है जैसे कि रेगुलर होम लोन, अफोर्डेबल होम लोन, गोल्ड लोन, एलएपी, माइक्रो एलएपी और फिक्स्ड डिपॉजिट। आईसीआईसीआई एचएफसी ने अपने सभी कर्मचारियों, संबद्ध स्टाफ और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को कोविड वैक्सिनेशन में सहयोग दिया है ताकि उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ दूर हों और उसकी 177 शाखाओं तथा सेल्स ऑफिसेस में सर्वत्र ग्राहकों व पार्टनर्स के लिए एक सुरक्षित वातावरण निर्मित हो.
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया