देहरादून: गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में गन्ना सोसाइटी के आधुनिकीकरण के सम्बन्ध में एच.डी.एफ.सी. बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
कैबिनेट मंत्री श्री बहुगुणा ने गन्ना सोसाइटी के आधुनिकीकरण की दिशा में एच.डी.एफ.सी द्वारा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग हेतु निर्मित ईआरपी सोल्यूशंस के एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह गन्ना विकास तथा सुगर इण्डस्ट्री से जुड़े किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। गन्ना सोसाईटी की पर्चियां एचडीएफसी द्वारा निर्मित ईआरपी सोल्यूशंस एप्लीकेशन के माध्यम से किसानों को प्राप्त होंगी, जिससे गन्ना किसानों को ऑनलाइन पर्ची प्राप्त करने में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि गन्ना पर्चियों के वितरण में पारदर्शिता लाने तथा फैक्ट्रियों को आधुनीकृत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बैठक में सचिव गन्ना विकास विजय कुमार यादव, आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग हंसा दत्त पाण्डे, एचडीएफसी के जोनल हेड बकुल सिक्का तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया