window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मॉनसून में ग्रामीणों को मिलेगी राहत | T-Bharat
January 23, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मॉनसून में ग्रामीणों को मिलेगी राहत

विकासनगर। अब बरसात के दिनों में साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर आवागमन बाधित नहीं होगा। लोक निर्माण विभाग साहिया बरसाती नालों पर 6 पुलिया का निर्माण करा रहा है। जिससे ग्रामीणों को बरसात के दिनों में राहत मिलेगी। सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत स्वीकृत 650 लाख रुपए की लागत से किलोमीटर 1 से 30 तक मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड सेफ्टी के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें की किलोमीटर 1 से 30 के बीच बरसाती नालों पर 6 पुलियाओं का निर्माण भी करवाया जा रहा है। ग्रामीण कुंदन सिंह ने कहा बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थी। बरसाती नाले उफान पर होने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता था। ग्रामीणों की नकदी फसलें समय से मंडी नहीं पहुंच पाती थी। कई मरीजों को ले जाने में भी समस्या झेलनी पड़ती थी। इस मार्ग से कई गांव जुड़े हैं। साथ ही यह मार्ग हिमाचल प्रदेश को भी जोडता है। लोक निर्माण विभाग साहिया द्वारा मार्ग में बरसाती नालों पर पुलिया निर्माण करवाए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने कहा साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पांच पुलियों का निर्माण बरसात से पहले 30 जून तक पूरा करना है। इस मार्ग पर यातायात सुचारू किया जाना है। सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत स्वीकृत 650 लाख रुपए की लागत से रोड सेफ्टी के कार्य किए जा रहे हैं।

news
Share
Share