window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); राज्यपाल डा. केके पाल का विदाई समारोह आयोजित | T-Bharat
November 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

राज्यपाल डा. केके पाल का विदाई समारोह आयोजित

देहरादून राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल का सफल कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में राज्य सरकार की ओर से विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने कहा कि उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा कर अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं को प्रोत्साहित करते हुए संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करना सदैव उनकी प्राथमिकता रही।
 उत्तराखण्ड में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। राज्य में प्रगतिशील वातावरण है और राज्य निर्माण से आज तक राज्य ने अच्छी तरक्की की है। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने विदाई भाषण में उत्तराखण्ड के विकास पर अपने सुझाव रखे। उन्होंने अक्टूबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को अच्छी शुरूआत बताई तथा उम्मीद जताई कि इससे राज्य को लाभ होगा। उन्होेंने अपने कार्यकाल में राजभवन द्वारा प्रारम्भ किए गए अभिनव प्रयासों का उल्लेख करते हुए आशा व्यक्त की कि इनका लाभ प्रदेश को मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने स्वागत भाषण देते हुए राज्यपाल डाॅ0 पाल के कार्यकाल की सराहना की।
        सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के संदेश को पढ़कर सुनाया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने संदेश में पिछले डेढ वर्ष के अपने कार्यकाल में राज्यपाल डाॅ0 पाल के सहयोग एवं मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने समापन सम्बोधन में राज्यपाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल से प्रदेश को लाभ पहुंचा है। विदाई समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, यशपाल आर्य, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, विधायक, डी.जी.पी ए.के.रतूडी, ए.सी.एस रणवीर सिंह, ओम प्रकाश, राधा रतूडी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
news
Share
Share