देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने कैम्प कार्यालय में डीफ ओलंपिक 2022 के पदक विजेताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव देशवाल एंव कांस्य पदक विजेता शौर्य सैनी शामिल रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पदक जीतने वाले दोनो खिलाड़ियों को 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए प्रोत्साहन एंव सम्मान राशि एंव वित्तीय सहायता दोनो विषयों पर अतिरिक्त सचिव को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने दोनो खिलाड़ियों को आश्वासन दिया गया कि इस विषय में जल्द से जल्द सहायता की जायेगी। इस दौरान दोनो खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता अभिनव देशवाल के पिता मनोज देशवाल, कोच संदीप डबास, बहन अंकिता देशवाल, दादा प्रमेन्द्र देशवाल एंव कांस्य पदक विजेता शौर्य सैनी के कोच दीपक कुमार (ओलम्पियन एंव सिल्वर मैडिल्सट एशियन गेम्स), भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी, चेतनदास सैनी, अरूण सूद (पूर्व अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी) एंव मनोज शर्मा (राष्ट्रीय खिलाड़ी) मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया