मुजफ्फरनगर,(Amit kumar) ।रविवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के पूर्व संध्या पर नगर के मिमलाना रोड पर पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता दिव्य छाया के संपादक ठाकुर योगेश सिंह कुशवाहा ने की कार्यक्रम के आयोजक दैनिक अमन के सिपाही के मुख्य सम्पादक मुशर्रफ सिद्दीकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता को व्यापार ना बनने दे , साफ एवं स्वच्छ पत्रकारिता करें। देश भर में बढ़ रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब तक पत्रकार संगठित नहीं होगा माफिया नौकरशाह और सफेदपोश पत्रकारिता पर हावी रहेंगे उन्होंने देशभर के पत्रकारों से संयुक्त पत्रकार महासभा के बैनर तले संगठित होने का आह्वान किया कार्यक्रम को मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के महासचिव अरशद मंसूरी ,गांधीगिरी के संपादक वसीम मंसूरी , फ्रीडम ऑफ राइटिंग के सम्पादक नदीम त्यागी , नेशनल वर्ल्ड के संपादक आरिफ राणा, चौक की आवाज़ के संपादक ठाकुर सुंदर सिंह सोम,पत्रकार जनपद बिजनौर के पत्रकार सलीम अहमद ,सहारनपुर के पत्रकार मोहम्मद इकराम आदि ने भी संबोधित किया दूसरी और कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने पत्रकारिता की दशा और दिशा पर जनता से मंथन करते हुए पत्रकारिता में सुधार जरूरत पर बल दिया तथा संगठित होने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहजाद चांदपुर बाबू खान बिजनौर हम सब के दर्पण का संपादक सुरेश धीमान उप संपादक सैयद हुसैन , मुनीजा इदरीशी , सिमरन खान , अवनी पांचाल , आरती आहूजा ,रानी वसीम , सबनुर इदरिशी ,अरशद अब्बासी , विशु शर्मा , फिरोज खान, डा नौशाद आलम, वरिष्ठ पत्रकार श्यामा चरण पवार, अक्षय समाचार के संपादक सतपाल सिंह , रविंद्र नायक , सहजाद सिंह , सचिन सैनी, हर्ष भूषण , राहुल त्यागी , सादिक अनवर , इंतजार, अब्ददुलाह खान , मोहित कल्याणी , शहजाद , आदि पत्रकारों सहित सादाब मलिक , जावेद अंसारी ,सुहेल मलिक, राजा , गुलसेर , नासिर, फरमान अब्बासी, हाजी बबली सिद्दिकी, अर्पित महेश्वरी , आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम आयोजक मुशर्रफ सिद्दीकी शमीम मलिक हाजी सरवर सिद्दीकी आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया