window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); नियमित व सयंमित दिनचर्या ही व्यक्ति निर्माण में महत्त्वपूर्ण : महेन्द्रजी | T-Bharat
January 23, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

नियमित व सयंमित दिनचर्या ही व्यक्ति निर्माण में महत्त्वपूर्ण : महेन्द्रजी

नियमित व सयंमित दिनचर्या ही व्यक्ति निर्माण में महत्त्वपूर्ण : महेन्द्रजी

नियमित व सयंमित दिनचर्या ही व्यक्ति निर्माण में महत्त्वपूर्ण : महेन्द्रजी

हरिद्वार,(Amit Haridwar)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष हरिद्वार भेल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-2 में प्रारम्भ हो गया है।
21 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में पशिचम उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड क्षेत्र (संघ दृष्टि से तीन प्रान्त बृज, मेरठ व उत्तराखन्ड) के 500 शिक्षार्थी भाग ले रहे है।
उदघाटन सत्र में स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी ने कहा कि राष्ट्र,धर्म,समाज के लिए अपने को तैयार करना है। इसके लिए आप सभी अपने व्यस्तम समय मे से 21 दिन स्वयं के निर्माण में दे रहे है। स्वयं को मेहनत की भट्टी में तपा कर राष्ट्र को समर्पित करने की भावना प्रत्येक स्वयंसेवक में होती है। समयबद्ध व नियमबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित कर अपनी सांसरिक जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्र व समाज के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।भाग दौड़ की जिंदगी में अपनी व्यस्ताओं में से भौतिक जिम्मेदारियों में रहते हुए समाज के लिए किस प्रकार समय निकल कर कार्य किया जा सकता है, यह सब सीखने का समझने को मिलेगा।
वर्ग पालक व क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी ने वर्ग में उपस्थित अधिकारियों व व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओ का परिचय कराते हुए बताया कि 2 वर्ष कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष संघ शिक्षा वर्ग आयोजित हुए है। कार्यकर्ता 2 वर्षो से वर्ग का इंतजार कर रहे थे। कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में यह वर्ग चार वर्ष के अंतराल पर हो रहा है। इससे पूर्व 2018 में द्वितीय वर्ष हरिद्वार में आयोजित हुआ था। पदमजी ने बताया कि शिक्षा वर्ग द्वितीय में आने से पूर्व प्रतिभागी कार्यकर्ताओ का शरीरिक व बौद्धिक स्तर पर साक्षात्कार होता है। इसमें उत्तीर्ण होने पर ही वह प्रशिक्षिण के लिए यहां आए है। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष करने वाले सभी शिक्षार्थी प्राथमिक व प्रथम वर्ष प्रशिक्षित होते है। 22 दिन तक सभी कार्यकर्ता अपना पूरा समय वर्ग में ही देंगे। 12 जून को दीक्षित के साथ संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इससे पूर्व क्षेत्र सञ्चालक सूर्यप्रकाश टाँक व क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी ने वर्ग में बने विशेष धर्मिक ग्रन्थालय का लोकार्पण किया।
इस मौके पर क्षेत्र सञ्चालक सूर्यप्रकाश टाँक, वर्गाधिकारी व उत्त्तराखण्ड प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल,वर्ग कार्यवाह व मेरठ प्रान्त सम्पर्क प्रमुख विजय कुमार, वर्ग सर्वव्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, सह व्यवस्था प्रमुख अंकित कुमार आदि मुख्य थे।
[5:25 PM, 5/23/2022] Amit Haridwar: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने शुरू की तृतीय दीक्षान्त समारोह के आयोजन की तैयारियां

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह का आयोजन करने का निर्णय ले लिया है, जो पिस्टल वीड कालेज ऑफ इन्फोरमेसन टैक्नालॅाजी, देहरादून में जून, 2022 (तृतीय/चतुर्थ सप्ताह) में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। समारोह स्थल की स्वीकृति श्री प्रेम कश्यप, चैयरमैन, पिस्टल वीड कालेज ऑफ इन्फोरमेसन टैक्नालॅाजी ने विश्वविद्यालय को दे दी है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0एस0 रावत, वित्त नियंत्रक नमिता सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत बिष्ट व डॉ. बी0एल0 आर्य, सहायक कुलसचिव देवेंद्र रावत व हेमराज चौहान और प्रभारी प्रशासन एस0डी0 नौटियाल ने दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी कर्मचारियों के साथ जोर शोर से कार्य करना शुरू कर दिया है। इन अधिकारियों को दीक्षान्त समारोह के सफल अयोजन हेतु विशेष जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री भट्ट ने अवगत कराया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिये ’मुख्य अयोजन समिति’ के अलावा 17 अन्य समितियों का गठन किया गया है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन का पूर्ण रूपेण सहयोग करेंगी।
दीक्षांत समारोह के लिये बनाई गई ’मुख्य आयोजन समिति’ कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी की अध्यक्षता में काम करेगी। इस समिति में विश्वविद्यालय के अधिकारियों व परिसर प्राचार्यो के साथ प्रो0 ए0के0 तिवारी, प्रो0 एस0सी0 पुरोहित, प्रो0 विजय जुुयाल, इंजीनियर आर0पी0 गुप्ता और श्री प्रेम कश्यप को भी शामिल किया गया है।
मुख्य आयोजन समिति व अन्य समितियों के संयोजकों की प्रथम बैठक पिस्टल वीड कालेज ऑफ इन्फोरमेसन टैक्नालॅाजी, देहरादून में दिनांक 27.05.2022 को अपराहन 3.30 बजे प्रस्तावित की गयी है, जिसमें सम्पूर्ण तैयारियों हेतु रोड मैप बनाया जायेगा। इस बैठक में अन्य समितियों के संयोजको, प्रो0 एस0पी0 सती, डॉ0 प्रीति खंडूडी, प्रो0 ए0के0 तिवारी, प्रो0 एस0 सी0 नैनवाल, प्रो0 डी0सी0 गोस्वामी, प्रो0 एम0एस0 रावत, प्रो0 जानकी पंवार, प्रो0 गुलशन कुमार ढ़ींगरा, प्रो0 राजमणि, खेमराज भट्ट, प्रो0 के0एल0 तलवार, प्रो0 संगीता मिश्र, प्रो0 सतपाल सिंह सहानी, प्रो0 विजय अग्रवाल एवं प्रो0 ए0 पी0 सिंह, द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
प्रस्तावित दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2019, 2020 एंव 2021 की परीक्षाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उत्तीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जायेगी और इन वर्षो में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा ’गोल्ड मेडिल’ भी दिया जायेगा। कुलपति डा0 ध्यानी की अनूठी पहल पर विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को ’श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडिल’ से नवाजा जायेगा और रूपये पच्चीस हजार की धनराशि से भी पुरस्कृत किया जायेगा।
विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार सभी 168 सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों/संस्थानों को अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का शुभअवसर दीक्षान्त समारोह में दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय की इस अनूठी पहल का सभी सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों/संस्थानों में खुशी की लहर है और इसके लिये उन्होने कुलपति डा0 ध्यानी का आभार व्यक्त किया है।

news
Share
Share