window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्री कांन्सेप्शन प्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई | T-Bharat
January 23, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्री कांन्सेप्शन प्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्री कांन्सेप्शन प्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अभिलाषा नर्सिंग होम रूड़की, भगवती हॉस्पिटल(प्रा0लि0) रूड़की, वेदान्ता मेटरनिटी एण्ड नर्सिंग होम रूड़की, वीना यूएसजी सेण्टर रूड़की, हरिद्वार स्कैन सेण्टर हरिद्वार, एचएमजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल(राजकीय) हरिद्वार, एएसआरएस शताब्दी हास्पिटल शान्तिकुंज हरिद्वार, रूड़की एक्सरे, यूएसजी एण्ड सीटी स्कैन सेण्टर रूड़की, पल्स यूएसजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेण्टर रूड़की, ब्रह्म हॉस्पिटल रूड़की, डॉ0 एस0एल0 गुप्ता यूएसजी सेण्टर रूड़की, सक्षम हॉस्पिटल रूड़की, सर्व निरामया हेल्थ केयर, आशीर्वाद हेल्थ केयर एण्ड फर्टीलिटी सेण्टर हरिद्वार के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के नवीनीकरण/पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, एसीएमओ डॉ0 आर0के0 सिंह, डॉ0 संदीप निगम, डॉ0 दीपेश चन्द्रा प्रसाद, डॉ0 यशपाल तोमर, डॉ0 सृष्टि तिवारी, श्री रवि केएस, श्रीमती कनिका, समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

news
Share
Share