window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); छात्रों ने किया रक्तदान | T-Bharat
January 23, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

छात्रों ने किया रक्तदान

छात्रों ने किया रक्तदान

छात्रों ने किया रक्तदान

हरिद्वार,(Amit kumar):एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में हिमालयन हॉस्पिटल, मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार, उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, डा. मनमोहन गुप्ता, डा. संजय कुमार माहेश्वरी और डा. सरस्वती पाठक द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिविर में 103 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।इससे पहले शिविर में मुख्य अतिथि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य अपना रक्तदान कर सकता है। कॉलेज प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि आपकी रक्त की बूंद का प्रत्येक कतरा किसी के जीवन का स्त्रोत बन सकता है।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कार्यक्रम के संयोजक डा. प्रदीप त्यागी ने बताया कि रक्तदान करने वालों में डा. जगदीश चन्द्र आर्य, संदीप अरोड़ा, तुषार आर्य, डा. मनोज कुमार सोही, डॉ. निविन्धया शर्मा, आलोक शर्मा, डा. सरोज शर्मा, वैभव बत्रा, प्रिंस श्रोत्रिय, दिव्यांश शर्मा, अंकित अग्रवाल, कपिल नेनवाल, नेहा राठौर, कुमकुम, सिद्धार्थ भट्ट, मुस्कान, प्रियंका, ईशा कोटियालगीता, काजल ,विनय शर्मा, ईशा,शालिनी ,विपिन, विशाल बंसल आदि शामिल रहें।

news
Share
Share