window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); नेपाल में आधे घंटे रुकीं उड़ानें | T-Bharat
November 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

नेपाल में आधे घंटे रुकीं उड़ानें

हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 7.45 बजे बुद्ध एयर के पायलट ने काठमांडू के स्थित हवाई अड्डे के एटीसी को रनवे पर तेंदुए जैसे किसी जानवर के होने की सूचना

काठमांडू। नेपाल के इकलौते त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब वहां एक तेंदुआ पहुंच गया। रनवे पर घूमते तेंदुए के कारण करीब आधे घंटे तक हवाई अड्डे पर सेवाएं बाधित रहीं।
हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 7.45 बजे बुद्ध एयर के पायलट ने काठमांडू के स्थित हवाई अड्डे के एटीसी को रनवे पर तेंदुए जैसे किसी जानवर के होने की सूचना दी। पायलट की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। पुलिस, शिकारी और वन विभाग के अधिकारियों के दल ने तेंदुए को खोजने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।

ठाकुर ने कहा कि यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि रनवे पर तेंदुआ ही देखा गया था। यह बिल्ली भी हो सकती है। दरअसल, त्रिभुवन हवाई अड्डे के उत्तरी सिरा जंगल से जुड़ा हुआ है। इस कारण पहले भी रनवे पर कुत्ते, बंदर और बकरी आ जाने के कारण सेवाएं बाधित हो चुकी हैं।

news
Share
Share