Haridwar,(AMit kumar): केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द को सौपा महानगर व्यापार मंडल ने ज्ञापन।। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनधिमण्डल ने कैबिनट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन सौपकर चार धाम यात्रा में आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की। सेठी ने बताया कि पहले से सोल्ट बुक बताया जा रहा है। नए यात्रियों का पंजीकरण नही हो रहा जांच केंद्र सोनप्रयाग के पास होने पर 90% सफर तय करने पर यात्रियों को वापिस लौटना पड़ रहा है यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है । वहां से यात्रियों को वापिस लौटना पड़ रहा है चेकिंग पॉइंट हरिद्वार या ऋषिकेश होना चाहिए जिससे कोई कमी होनी पर सोनप्रयाग तक जाकर वापिस न लौटना पड़े। जब स्कूलों को बिना वेसकिनेशन खोलने की अनुमति है तो चार धाम यात्रा पर इतनी पाबंदियां क्यो लगाई जा रही है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं मह्यमन्त्री नाथीराम सैनी ने कहा कि जब कोरोना दोनों डोज होने पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता नही होनी चाहिए जिसे दोनों डोज लग चुकी हो उसे यात्रा में परेशानी नही होनी चाहिए ट्रेलव्स व्यपारियो के ग्रीन कार्ड फिटनेस पर भी काफी समय लगाया जा रहा है एवं यात्रा में इतनी ज्यादा परेशानी होने नियम होने से व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहा है बड़ी मुश्किल से अंतिम पड़ाव पर यात्रा खुली ओर अब इतनी पाबंदियां लगाकर व्यापार प्रभावित हो रहा है जिस पर राहत मिलनी चाहिए मंत्री जी ने जल्द व्यवस्था सुधरने का आश्वाशन देते हुए यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर विचार करने की बात कही। प्रतिनधिमण्डल में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, राजेश भटिया, उमेश चौधरी, पवन अग्रवाल , राजेश सुखीजा उपस्थित रहे
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया